दिनांक 25 अप्रैल 2025 को अमर भारती मीडिया हाउस, ग़ाज़ियाबाद में “लम्हे ज़िंदगी के” ओर अक्षर भारती संस्थान के द्वारा संयुक्त तत्वाधान में भव्य काव्य-संध्या “प्रेम ही परमो धर्म” का आयोजन किया गया। यह आयोजन साहित्यिक, सांस्कृतिक और आध्यात्मिक चेतना का उत्कृष्ट उदाहरण बना।
कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती के पूजन एवं पुष्प अर्पण से हुआ। इस अवसर पर श्री विनय कुमार जी, डॉ. अवधेश तिवारी जी, डॉ मनीषा मनी जी ,डॉ. सत्यम भास्कर जी एवं अक्षर भारती के अध्यक्ष श्री अक्षय जैन जी ने आ.भावना अरोड़ा मिलन जी ,सरोजिनी चौधरी जी,पूनम मल्होत्रा ,दीपिका जी आदि सभी ने माँ सरस्वती को पुष्पांजलि अर्पित कर काव्य साधना का आरंभ किया। पश्चात सुप्रसिद्ध कवयित्री पूजा श्रीवास्तव जी ने स्वर लहरियों में बंधी शारदे वंदना प्रस्तुत कर वातावरण को आध्यात्मिकता से ओतप्रोत कर दिया।
कार्यक्रम में आमंत्रित देशभर के प्रतिष्ठित कवियों ने अपनी रचनाओं से श्रोताओं को भावविभोर किया। उपस्थित कवि और रचनाकारों ने आ.सरोजिनी चौधरी जी,डॉ. संतोष संप्रीत,पूनम मल्होत्रा जी,दीपिका वल्दिया जी, डॉ कामिनी मिश्रा जी, डॉ अनिता त्रिपाठी जी, रमा त्यागी जी, देवेंद्र प्रकाश शर्मा जी, जितेंद्र जीत जी, पूजा श्रीवास्तव जी, संगीता वर्मा जी, विनीत पांडे जी, अवधेश कन्नौजिया आदि रहे
प्रत्येक काव्य प्रस्तुति में समाज के विविध पहलुओं, मानवीय भावनाओं, स्त्री संवेदना, हास्य राष्ट्रप्रेम और सांस्कृतिक चेतना की गूंज सुनाई दी। श्रोताओं ने सभी प्रस्तुतियों का उत्साहपूर्वक स्वागत किया।
कार्यक्रम की मुख्य संयोजिका और संस्था की अध्यक्ष डॉ.पूजा भारद्वाज ने सभी अतिथियों, कवियों एवं श्रोताओं के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि “लम्हे ज़िंदगी के” संस्था का उद्देश्य ही साहित्य को जन-जन तक पहुँचाना है। ऐसे आयोजनों से न केवल साहित्य को संबल मिलता है, बल्कि संवेदना और संवाद की संस्कृति भी सशक्त होती है।