चन्दौली के रहने वाले युवा अधिवक्ता को मिली सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन की सदस्यता

  

वाराणसी, चन्दौली के हिंगुतर गढ़ गांव के रहने वाले युवा अधिवक्ता ने जिले का नाम रोशन किया है। अधिवक्ता सिद्धार्थ सिंह को सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन की सदस्यता मिल गई है। सिद्धार्थ सिंह शुरू से ही लॉ की पढ़ाई के बाद सुप्रीम कोर्ट में प्रैक्टिस कर रहे है।

सिद्धार्थ सिंह के पिता हरिवंश सिंह, पूर्व प्रधानाचार्य और समाजसेवी हैं। सिद्धार्थ सिंह स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व. शहजाद सिंह के पौत्र है और सिद्धार्थ सिंह के बड़े पिता जी महेंद्र प्रताप सिंह पूर्व डायरेक्टर आवास विकास परिषद उत्तर प्रदेश सरकार, पूर्व चेयरमैन आईटीआई उत्तर प्रदेश, पूर्व प्रत्याशी धानापुर विधानसभा चन्दौली है। सिद्धार्थ सिंह नोएडा की एक निजी यूनिवर्सिटी से वकालत की पढ़ाई की थी। पिछले कई वर्षों से वह सुप्रीम कोर्ट में  प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे है। सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन का सदस्य बनने पर वाराणसी और चंदौली वासियों में खुशी का माहौल है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने