श्री राम ने बिजली की गति से किया धनुष भंजन, परशुराम-लक्ष्मण में हुआ वाद-विवाद

श्री रामलीला महोत्सव 2025 में आज सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ मंचन प्रारंभ हुआ। 

कार्यक्रम में आगे विश्वामित्र को जनक जी से धनुष यज्ञ का निमंत्रण मिलता है जिसमें शामिल होने वे राम-लक्ष्मण के साथ निकलते हैं। जनकपुर के रास्ते में श्री रामजी द्वारा देवी अहिल्या का उद्धार होता है। 

जनकपुर भृमण के दौरान पुष्प-वाटिका में राम-जानकी मिलन के भावपूर्ण दृश्य का मंचन होता है।

सीता स्वयंवर के लिए हो रहे धनुष यज्ञ में रावण आदि राजाओं से जब धनुष हिलता भी नहीं है तब गुरु विश्वामित्र के आदेश से श्री राम धनुष को बिजली की गति से तोड़ देते हैं। धनुष के टूटने की आवाज से भगवान परशुराम जनक जी के दरबार में पहुंचते हैं। परशुराम जी की ललकार पर लक्ष्मण का प्रतिरोध द्वारा लक्ष्मण परशुराम सम्वाद मंचित हुआ जिसको देखकर दर्शक भाव विभोर हो गए। 


ट्रस्ट के महासचिव ने बताया कि कल सामूहिक सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ किया गया जिसमें भारी संख्या में  लोग जुड़े। जिसमें प्रांगण में उपस्थित दर्शकों के अलावा यूट्यूब के माध्यम से भी कई लोग शामिल हुए।

ट्रस्ट की ओर से राम बारात प्रमुख मोहित गौतम ने बताया कि 25 सितम्बर को राम बारात का आयोजन किया जाना है जिसकी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं इसमें भारी संख्या में निवासियों के शामिल होने की सम्भावना है।

आज कार्यक्रम की व्यवस्था में मनीष मनोहर मिश्रा, दीप गौर, दिलीप दीक्षित, प्रदीप कम्बोज, पंकज सैनी, ज्ञानचंद पांडे, किशन रुस्तगी, सुनील रयाल, दसई पासवान, विकास कुमार, आदि सम्मिलित रहे।

श्री रामलीला सेवा ट्रस्ट ग्रेटर नोएडा वेस्ट।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने