रामलीला में हुआ राम-जन्म, लगे 56 भोग

रामलीला के प्रथम मंगलवार में हुआ सामुहिक हनुमान चालीसा का पाठ


ग्रेटर नोएडा वेस्ट के गौरसिटी में राधाकृष्ण पार्क में चल रहे श्रीरामलीला महोत्सव 2025 में भक्तिमय सामुहिक हनुमान चालीसा पाठ के साथ मंचन प्रारंभ हुआ। जिसमें प्रांगण में उपस्थित दर्शकों व ट्रस्ट के सदस्यों ने हनुमान चालीसा के एक साथ 11 पाठ किये।

मुख्य मंचन कार्यक्रम की शुरुआत राम जन्म के साथ हुई श्री राम के अन्नप्राशन में ट्रस्ट के महिला मंडली ने 56 भोग अर्पित किए। 56 महिलाओं ने क्रमबद्ध होकर मंच पर बाल राम को 56 भोग लगाकर उपस्थित दर्शकों में प्रसाद वितरण किया। 

https://www.youtube.com/shorts/yw9VjOqrKsY

तत्पश्चात राम जी की बाललीलाओं का मंचन हुआ। राम जी सहित सभी भाई गुरुकुल में शिक्षा गृहण करके लौटते हैं। इसके बाद मुनि विश्वामित्र राक्षसों के विघ्नों से परेशान होकर श्री राम लक्ष्मण को दशरथ जी की आज्ञा से अपने साथ लेकर जाते हैं। अंतिम दृश्य में श्री राम लक्ष्मण तड़का व सुबाहु का वध करते हैं व मारीच को बाण मारकर 100 योजन दूर फेंकते हैं। 

श्री रामलीला सेवा ट्रस्ट के संयोजक श्री सुमित शर्मा ने बताया कि 25 सितम्बर को राम बारात निकाली जाएगी जो कि गौरसिटी व आसपास की 25 सोसाइटी के मुख्य द्वार से होकर निकलेगी।

आज कार्यक्रम में ट्रस्ट की ओर से प्रमित मिश्रा, वीरेन्द्र शर्मा, हर्ष राजपूत, अनूप सोनी, राजकुमार सारस्वत, विवेक सिंह, आशुतोष मिश्रा, दिलीप दीक्षित, योगेंद्र शर्मा, सुभाष शर्मा, मनीज आर्य व अन्य शामिल रहे।

✨ द वुमनिया टाइम्स ✨

🤝 यह सिर्फ़ अख़बार नहीं, आपकी आवाज़ का मंच है।

जुड़िए हमारे साथ और बनाइए बदलाव का हिस्सा।

📞 Call/WhatsApp: 9868317507

📧 thewomaniyatimes@gmail.com

👍 facebook.com/thewomaniya2019

🐦 x.com/womaniyatimes

📲 t.me/+ZCaZkVFq2EpmOWY1

▶️ youtube.com/@THEWOMANIYATIMES

📷 instagram.com/thewomaniyatimes


एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने