राँची, वरिष्ठ नागरिक काव्य मंच की जुलाई माह की गोष्ठी एवं सावन महोत्सव पूनम वर्मा के आवास पर हुआ।
संगीता सहाय की अध्यक्षता में कार्यक्रम सफलता पूर्वक संपन्न हुआ।संगीता सहाय ने दीप प्प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की जिसमें रिम्मी एवं रश्मि द्वारा मंत्रोचार किया गया।
अध्यक्ष संगीता सहाय ने सभी को संबोधित करते हुए सभी को सावन की बधाई दी। पूनम वर्मा ने सरस्वती वंदना की।सुनीता श्रीवास्तव का जोरदार संचालन था।
पूनम वर्मा ने धन्यवाद ज्ञापन कर समापन की घोषणा की।संगीता सहाय,सुनीता श्रीवास्तव ,सुनीता अग्रवाल,डॉ सुरिन्दर कौर नीलम,रंजना वर्मा उन्मुक्त, रिम्मी वर्मा, , पूनम वर्मा, निर्मला सिंह,अर्चनाश्रीवास्तव,राकेश रमण,रूणा रश्मि 'दीप्त',प्रीता झा , रेणु झा , मधुमिता साहा , संगीता वर्मा , रश्मि सिंन्हा एवं सीमा सिंन्हा ने काव्य पाठ किया । सुनीता अग्रवाल ने आयोजिका को पौधा दे कर सम्मानित किया।
कजरी गीत , नृत्य,भजन ,विरह गीत की प्रस्तुति से गोष्ठी रोचक और सफल हुई।पूनम वर्मा ने सभी को सावन का उपहार दिया।
रंगारंग प्रस्तुति से मंच धन्य हुआ।