मैट्रेस से बच्चों को बीमारी !

गज़ाला शाहीन

आज आप सोने की तैयारी करेंगे और इसके लिए एक से बढ़कर एक शानदार मैट्रेस का इस्तेमाल करेंगे । आपके बच्चे भी ऐसे ही मैट्रेस पर सोते होंगे । लेकिन ये मैट्रेस बच्चों को बीमार कर सकता है । हम जिस मैट्रेस पर सोते है उसके बारे में कनाडा की यूनिवर्सिटी ऑफ टोरंटो ने एक रिसर्च की  है । पहले ये रिसर्च 25 बच्चों के बेडरूम में की गई। रिसर्च के दौरान 6 महीने से लेकर 4 साल तक के बच्चों के कमरों में हवा की जांच की गई । उसके जो नतीजे आए उसको फिर से Re-Check करने के लिए बच्चों के 16 और नए मैट्रेस खरीदकर उसपर रिसर्च की गई । इसके बाद इस रिसर्च में बहुत ही चौंकाने वाले खुलासे सामने आए। 

रिसर्च में बताया गया है कि बेडरूम की हवा में कई खतरनाक केमिकल्स मौजूद थे । ये कैमिकल हैं फ्लेम रिटार्डेंट्स, जिसका इस्तेमाल आग से बचाने के लिए किया जाता है । कमरे की हवा में फ्थेलेट्स भी मिला जिसका इस्तेमाल किसी सामान को लचीला बनाने के लिए किया जाता है । इसके साथ ही बेडरूम की हवा में UV फिल्टर्स भी मिला जिसका इस्तेमाल गद्दे को चमकदार और लंबे समय तक नए जैसा बनाने रखने के लिए होता है । इन सभी केमिकल का इस्तेमाल मैट्रेस में किया जाता है ।

रिसर्च में ये भी सामने आया कि जब बच्चा बिस्तर पर सोया हुआ था उस दौरान उसके शरीर की गरमी और वजन से केमिकल्स हवा में तेजी से घुल रहे थे । अक्सर हम सोचते हैं कि जो मैट्रेस महंगा है वो अच्छा होगा । लेकिन रिसर्च में खुलासा हुआ कि मैट्रेस महंगा हो या सस्ता, इसमें केमिकल्स की मात्रा करीब करीब बराबर होती है । 

आज हमारे देश में मैट्रेस का बाजार 12 हजार से लेकर 13 हजार करोड़ रुपये का है  और इसका बड़ा हिस्सा संगठित नहीं है जिसमें नियमों की काफी अनदेखी होती है । जब महंगे मैट्रेस को लेकर इस रिसर्च में सवाल खड़े किए गए हैं तो सोचिए जरा सस्ते और घटिया मैट्रेस बच्चों की सेहत के लिए कितने खतरनाक होंगे । 

आपको ये जानकर आश्चर्य होगा कि इस रिसर्च के दौरान बच्चों के बेडरूम में जो केमिकल मिले हैं उसमें के कुछ केमिकल्स अमेरिका और कनाडा में बैन है । इन केमिकल की वजह से बच्चों की IQ घटती है, उसके ग्रोथ पर असर होता है, उनके हार्मोंस में भी बदलाव हो सकता है । रिसर्च के दौरान जो केमिकल्स बच्चों के कमरे में मिले हैं उससे बच्चों को मोटापा, एलर्जी और कैंसर जैसी गंभीर बीमारी भी हो सकती है ।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने