ग्रेटर नोएडा, वंचित बच्चों को शिक्षा के माध्यम से सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल करते हुए, एमिटी यूनिवर्सिटी ग्रेटर नोएडा की इंजीनियरिंग और टेक्नोलॉजी डिपार्टमेंट ने #MonthOfBelongingness अभियान के अंतर्गत एक "स्टेशनरी एवं स्कूल सामग्री दान अभियान" का आयोजन किया। इस अभियान का उद्देश्य "नेकी का डब्बा फाउंडेशन" की शिक्षा पहल 'नेकी की पाठशाला' से जुड़े बच्चों को आवश्यक शैक्षिक संसाधन उपलब्ध कराना रहा।
पिछले एक माह से यूनिवर्सिटी के फैकल्टी सदस्यों, प्रोफेसरों और छात्रों ने समर्पण भाव से किताबें, कॉपियाँ, पेन, पेंसिल एवं अन्य शैक्षिक सामग्री एकत्र की। यह अभियान समाज में शिक्षा के प्रति जागरूकता, सहयोग और संवेदनशीलता का प्रतीक बन गया है।
सामग्री वितरण समारोह में नेकी का डब्बा फाउंडेशन के संस्थापक श्री गिरीश चंद्र शुक्ला एवं फाउंडिंग मेंबर श्री अशोक रायसिंघानी विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। अपने प्रेरणादायी वक्तव्य में श्री शुक्ला ने कहा,
"एमिटी यूनिवर्सिटी का यह सराहनीय प्रयास शिक्षा के माध्यम से सामाजिक समानता और समावेशन की दिशा में एक सशक्त कदम है।
जब समाज शिक्षा के लिए एकजुट होता है, तभी वास्तविक प्रगति संभव होती है।"
इस अवसर पर एकत्रित की गई शैक्षिक सामग्री नेकी की पाठशाला के लगभग 60 बच्चों तक पहुंचाई जाएगी, जो न केवल उनकी पढ़ाई को सुगम बनाएगी, बल्कि उन्हें आत्मविश्वास और आगे बढ़ने की प्रेरणा भी प्रदान करेगी।