सूर्य उपासना और लोक आस्था का महापर्व छठ अब नजदीक है। इस पावन पर्व पर श्रद्धालु नदी, तालाब और झील में उतरकर सूर्य देव को फल-फूल अर्पित करते हैं और उनकी उपासना करते हैं। इसी परंपरा को आगे बढ़ाते हुए गौर सिटी छठ पूजा समिति ने आगामी छठ महोत्सव 2025 की तैयारियाँ प्रारंभ कर दी हैं।
समिति के वाइस प्रेसिडेंट श्री आनंद कृष्ण ने बताया कि गौर सिटी छठ पूजा समिति ग्रेटर नोएडा वेस्ट में सबसे पहले भव्य और स्वच्छ छठ महोत्सव आयोजित करने वाली समिति है। इस वर्ष समिति दसवाँ छठ महोत्सव मना रही है, जो अपने आप में विशेष है। साथ ही, समिति छठ पर्व को यूनेस्को हेरिटेज सूची में शामिल करने के भारत सरकार के प्रयासों का पूर्ण समर्थन कर रही है।
समिति के सह-सचिव अभिमन्यु ने कहा कि श्रद्धालुओं की सुविधा, सुरक्षा और घाट की स्वच्छता समिति की सर्वोच्च प्राथमिकता है। इसलिए हर वर्ष एक माह पहले से ही घाट की सफाई और मरम्मत का कार्य शुरू कर दिया जाता है।
समिति के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट श्री रविंद्र श्रीवास्तव ने सफाई अभियान के बाद अपनी अनुभूति साझा करते हुए कहा कि झील में उतरकर सफाई करना एक आध्यात्मिक अनुभव है। यह न केवल ऊर्जा का संचार करता है बल्कि श्रद्धालुओं के लिए स्वच्छ और सुरक्षित वातावरण सुनिश्चित करने में मदद करता है।