आज शनिवार को श्री रामलीला महोत्सव 2025 में छठें दिवस का मंचन हुआ। जिसमें केवट प्रसंग से मंचन का प्रारंभ हुआ जिसने उपस्थित दर्शकों का मन मोह लिया। ततपश्चात दशरथ मरण, भरत-कैकेयी सम्वाद भरत मिलाप आदि के भाव-विभोर करने वाले दृश्य दर्शकों के सम्मुख आये जिसे देखकर दर्शक द्रवित हो गए। भार्गव कला मंच के उत्कृष्ट कलाकारों के अभिनय नेअपने अभिनय से दर्शकों मन मोह लिया।
श्री रामलीला सेवा ट्रस्ट की ओर से मुख्य अतिथि प्रभारी श्री दीपक यादव ने बताया कि 28 सितम्बर के कन्या पूजन में पधारने वाले सभी अतिथियों ने हमारा निमंत्रण स्वीकार करते हुए पूजन में शामिल होने की सहमति दी है। इनमें श्री श्री 1008 रामभद्राचार्य श्री वल्लभाचार्य जी महाराज प्रमुख हैं। हम ट्रस्ट की ओर से सभी के स्वागत के लिए आतुर हैं।
आज मंचन व्यवस्था सुचारू बनाने में शक्ति रंजन, रोहित गुप्ता, संजय मिश्रा, विवेक सिंह, पंकज सैनी, रतनेश राय, मनोज आर्य, विकास कुमार, कैलाश शर्मा, राघव जी, जय रात्रा, अशोक अग्रवाल, राजकुमार पोरवाल, सतीश शर्मा, रोहित रूसिया आदि सदस्य उपस्थित रहे।
श्री रामलीला सेवा ट्रस्ट ग्रेटर नोएडा वेस्ट।