ग्रेटर नोएडा वेस्ट, 15 सितम्बर 2025 । नेकी का डब्बा फाउंडेशन द्वारा प्रारम्भ किया गया विशेष अभियान “पांच रोटी नेकी के नाम” बाढ़ प्रभावित परिवारों के लिए जीवनरेखा साबित हुआ। इस आपदा में जिन परिवारों ने अपना घर, सामान और जीविका खो दी थी, उन्हें इस पहल के माध्यम से भोजन, वस्त्र और आवश्यक राहत सामग्री उपलब्ध कराई गई।
इस अभियान में विभिन्न सोसाइटियों और संस्थाओं ने सक्रिय सहभागिता निभाई। प्रमुख सहयोगी संस्थाओं में शामिल हैं—ब्लूम इंटरनेशनल स्कूल, किड्स प्लानेट प्ले स्कूल एंड डेकेयर, मदर स्पर्श प्री-स्कूल, चिरपिंग स्पैरो प्री-स्कूल एंड डेकेयर, स्माइल प्लानेट प्री-स्कूल एंड डेकेयर, ज्ञान अंकुरम कोचिंग सेंटर, द रैप्चर वर्ल्ड प्ले स्कूल तथा फोकस डांस एंड म्यूज़िक स्टूडियो।
इन संस्थाओं ने न केवल सहयोग प्रदान किया, बल्कि बच्चों को दान, करुणा और सामाजिक जिम्मेदारी जैसे मानवीय मूल्यों से भी अवगत कराया।
फाउंडेशन के संस्थापक गिरीश चंद्र शुक्ला ने कहा “यह अभियान केवल राहत पहुँचाने का प्रयास नहीं है, बल्कि समाज को यह संदेश भी देता है कि कठिन परिस्थितियों में एकजुट होकर हम किसी भी आपदा का सामना कर सकते हैं। हम अपने सभी दानदाताओं, स्वयंसेवकों और संस्थाओं के प्रति गहरी कृतज्ञता व्यक्त करते हैं, जिनके सहयोग से यह संभव हो पाया।”
ब्लूम इंटरनेशनल स्कूल के डायरेक्टर श्री रितिन नागर और प्रिंसिपल श्रीमती सरला रैना भट्ट ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा “भविष्य में भी नेकी का डब्बा फाउंडेशन द्वारा किए जाने वाले प्रत्येक सामाजिक अभियान में साझेदारी करना हमारे लिए गर्व की बात होगी।”
प्राप्त राहत सामग्री को दिल्ली के अक्षरधाम मंदिर और आईटीओ के मध्य स्थित झुग्गियों एवं राहत शिविरों तक पहुँचाया गया, जहाँ लगभग एक हज़ार बाढ़ पीड़ित कठिन परिस्थितियों में जीवन यापन कर रहे हैं।फाउंडेशन की कोर काउंसिल सदस्य कमल किशोर और ऋचा श्रीवास्तव ने बताया कि सुबह-सुबह महिला वॉलेंटियर्स और वरिष्ठ नागरिकों के सहयोग से लगभग एक हज़ार पैकेट तैयार किए गए और उन्हें प्रभावित परिवारों तक पहुँचाया गया।
इस पहल में सोसाइटियों, स्कूलों, प्ले स्कूलों, डांस एवं म्यूज़िक एकेडमी, योगा एवं फिटनेस स्टूडियो, भजन मंडली, वरिष्ठ नागरिक क्लबों सहित समाज के विभिन्न वर्गों की सक्रिय भागीदारी रही। बच्चों ने भी उत्साहपूर्वक योगदान कर यह सिद्ध किया कि दान और करुणा की शिक्षा छोटी उम्र से ही दी जा सकती है।नेकी का डब्बा फाउंडेशन का मानना है कि यह अभियान केवल बाढ़ पीड़ितों की सहायता तक सीमित नहीं है, बल्कि यह समाज में मानवता, सहयोग और सामाजिक उत्तरदायित्व की भावना को भी और अधिक सशक्त बनाता है।
संपर्क हेतु:
📞 +91 85953 45600
✉️ nekikadabba@gmail.com
✉️ info@nekikadabba.org
🌐 https://nekikadabba.org
– नेकी का डब्बा फाउंडेशन