आज "नेकी की पाठशाला (एक कदम क से ज्ञ की ओर)" का शुभारंभ पंडित नीरज शास्त्री जी के मंत्रोच्चारण के साथ गरिमामय वातावरण में संपन्न हुआ। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि डॉ. अमित कपूर (चाइल्ड स्पेशलिस्ट), एन.पी. सिंह (पूर्व नेवी ऑफिसर एवं मोटिवेशनल स्पीकर), रामेंद्र जी (नगर कार्यवाह, मंगल पांडे नगर), सुबोध जी (जिला धर्म जागरण प्रमुख) सहित कई गणमान्य व्यक्तित्व उपस्थित रहे।
नेकी का डब्बा फाउंडेशन के फाउंडर गिरीश चंद्र शुक्ला ने कहा "जब कोई बच्चा शिक्षा से वंचित रह जाता है, तो केवल वह नहीं, बल्कि पूरा समाज एक उज्ज्वल भविष्य से वंचित हो जाता है।"
"नेकी की पाठशाला" वंचित बच्चों को शिक्षा से जोड़ने की एक महत्वपूर्ण पहल है। इसका उद्देश्य झुग्गी-झोपड़ियों, श्रमिक कॉलोनियों और गरीब तबके के बच्चों तक शिक्षा पहुंचाना है।
कार्यक्रम की मुख्य बातें:
समर्पित वॉलंटियर्स हर शनिवार और रविवार सेवा बस्तियों में जाकर बच्चों को पढ़ाएंगे।
बच्चों की हाजिरी दर्ज की जाएगी और अनुपस्थित रहने वालों को फिर से जोड़ने का प्रयास होगा।
शिक्षा के साथ शिष्टाचार (एटीकेट्स), आत्मनिर्भरता और नैतिक मूल्यों पर ध्यान दिया जाएगा।
बच्चों के साथ-साथ उनकी माताओं और बहनों को भी शिक्षा से जोड़ा जाएगा।
योग्य बच्चों को सरकारी स्कूलों में दाखिला दिलाने में सहायता की जाएगी।
विशिष्ट अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति:
इस कार्यक्रम में रवि प्रकाश मिश्रा, सावित्री चौधरी जी, पूजा ठेनुआ जी, संगीता जी, दीप्ति जिंदल जी, उर्वशी मसंद जी, नरेंद्र चौधरी जी, हर्षवर्धन मिश्रा जी, पंडित नीरज शास्त्री जी, सचिन सेंगर जी, ददन सिंह जी, डी.एन. सेठ जी, नरेंद्र पवार जी, नरेंद्र त्यागी जी, अनिल जी, कमल किशोर जी, प्रदीप द्विवेदी जी एवं अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।
"नेकी की पाठशाला" समाज के वंचित वर्ग के बच्चों को मुख्यधारा की शिक्षा से जोड़ने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, जिससे समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने की उम्मीद है।