न्यू दिल्ली बार एसोसिएशन द्वारा स्ट्राइक को घोषणा की गई और पिछले दो दिनों से इस बिल के खिलाफ दिल्ली के सभी अधिवक्ता स्ट्राइक पर है और वो लगातार विरोध दर्ज करा रहे है। इस बिल के खिलाफ, सुप्रीम कोर्ट के एडवोकेट सिद्धार्थ सिंह ने एक वीडियो साझा करके दिल्ली बार एसोसिएशन द्वारा किए जारहे स्ट्राइक का समर्थन किया और बताया कि वकील संसोधन बिल 2025 में होने वाले प्रस्तावित संशोधन वकील के हितों को नुकसान पहुंचेगा और देश भर के अधिवक्ताओं से निवेदन किया कि इस एडवोकेट अमेंडमेंट बिल 2025 का देश भर में विरोध प्रदर्शन करे यह बिल अधिवक्ताओं के हित में नहीं है इसके लागू हो जाने पर अधिवक्ताओं के जितने विशेषाधिकार है अब छीन जाएंगे और इस बिल के होने वाले संशोधन में वकीलों की आवाज को दबाने की कोशिश की जा रही है, साथ ही इस बिल में हमारे संगठन के पावर को कम करने की कोशिश की जा रही है। इस एक्ट में होने वाले संशोधन से वकीलों की आवाज को दबाने की कोशिश की जा रही है. इस पूरे एक्ट में होने वाले संशोधन के विरोध में न केवल दिल्ली बल्कि पूरे भारत के वकील एकजुट है. प्रस्तावित बिल से वकीलों के अधिकारों में होगी कमी ।
Tags
टॉप न्यूज़