समृद्धि प्रीमियर लीग के सीजन 2 में टाइटंस ने एक रोमांचक सुपर ओवर मैच में SGA XI को हराकर सीजन २ का ख़िताब अपने नाम कर लिया.
टाइटंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए १५४ रनो का स्कोर तैयार किया। जवाब में उठी SGA XI ने भी २० ओवर में १५४ रन बनाये। मैच के सुपर ओवर में टाइटन्स ने ५ रनो के लक्ष्य को मात्रा दो बाल में ही बना लिया.टाइटंस के तरफ से सबसे ज्यादा ६३ रन कप्तान गौरव ने बनाये। उनकी शानदार पारी ने टीम को जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.
इस जीत के साथ, टाइटंस ने समृद्धि प्रीमियर लीग के सीजन 2 का ख़िताब अपने नाम कर लिया है। टीम के खिलाड़ियों और समर्थकों ने इस जीत का जश्न मनाया.
समृद्धि प्रीमियर लीग के आयोजकों ने टाइटंस को बधाई दी और उनकी शानदार प्रदर्शन की प्रशंसा की।
Tags
राज्य-शहर