#khatushyam #live निशान यात्रा एक तरह से पदयात्रा होती है, निशान यात्रा में नंगे पांव चलकर भगवान के मंदिर तक पहुंचकर निशाना चढ़ाना बहुत उत्तम माना जाता है. इस यात्रा को श्रीश्याम ध्वज का निशान भी कहा जाता है. मुख्यत: यह यात्रा रींगस से खाटू श्याम मंदिर तक की जाती है, जो 18 किमी. की होती है.
Tags
राज्य-शहर